Chitrakoot Road Accident: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से इस वक्त भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने सवारी से भरे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ऑटो रेलवे स्टेशन से रामघाट जा रहा था, जिसने कथित रूप से आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी और इसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
जानिए पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के कपसेठी अमानपुर मुहल्ले के पास एक तेज रफ़्तार डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिस समय हादसा हुआ ऑटो में 8 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर है.
जानिए क्या बोले डॉक्टर
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आरबी लाल ने बताया कि आठ लोगों को जिला अस्पताल लाया गया था, जिसमें से पांच की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि तीन अन्य घायलों की स्थित बहुत ही गंभीर है. उनके मुताबिक मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में एक तेज़ रफ्तार डंपर वाहन ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। pic.twitter.com/7ZggmhYJS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2024