Chittorgarh: राजस्थान से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में वंडर चौराहा अंडरब्रिज के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई. इस हादसे में ट्रेलर चालक जिंदा जल गया. फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाय. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी.
बाइक सवार को बचाने में डिवाइडर से टकराया ट्रेलर
मिली जानकारी के मुताबिक, निंबाहेड़ा में चित्तौड़गढ़ बाईपास पर यह हादसा हुआ. तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा ट्रेलर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गई. राहगीरों ने ट्रेलर में आग लगने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने फायरब्रिगेड को घटना की सूचना दी.
अजमेर का रहने वाला था मृतक चालक
कुछ ही देर बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायरकर्मियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक चालक अजमेर निवासी शराबुद्दीन (50 वर्ष) जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने चालक को शव को बाहर निकाला.
एएसआई संतोष कुमार ने बताया
इस संबंध में सदर थाना निम्बाहेड़ा के एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि हादसे के समय ट्रेलर में ग्रेनाइट ब्लैक मार्बल भरा हुआ था. जांच में पता चला है कि बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि चालक को बचाने का मौका ही नहीं मिला. वाहन मालिक से संपर्क करने पर मृतक चालक की पहचान हो सकी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवार को अजमेर में सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.