Maharashtra Crime: मंगलवार की रात महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों में भीषण झड़प की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर राज्य सरकार में मंत्री गुलाब राव पाटिल की पत्नी को ले जा रही गाड़ी को लेकर दो गुटों में तनाव बढ़ा और इसके बाद दो गुटों में झड़प हो गई. इस घटना को लेकर जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पलाढ़ी गांव में 31 दिसंबर की रात पथराव और आगजनी की घटना हुई है. कथित तौर पर मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक द्वारा हॉर्न बजाने को लेकर विवाद पैदा हुआ. इसके बाद पलाढ़ी गांव के कुछ युवक और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता शोर मचाने लगे. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पलाढ़ी गांव में पथराव और आगजनी की.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
जलगांव के पलाढ़ी में हुई हिंसा मामले में अब तक 12 से 15 दुकानें जलने की खबर सामने आई है. झड़प के बाद फिलहाल जलगांव के अलग-अलग हिस्सों में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी सख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस की तरफ से इस हिंसा में शामिल लगभग 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुटी है.