गोरखपुरः एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक्स पर जान से मारने की धमकी मिली है. मुंबई में पकड़ी गई फातिमा खान के पोस्ट को गोरखपुर के रहने वाले युवक ने री-पोस्ट किया है. यूपी पुलिस को एक संस्था ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई गोरखपुर पुलिस की साइबर सेल ने छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी पिपराइच का रहने वाला है. मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता है.
एक्स पर मुंबई की फातिमा ने दी थी योगी को धमकी
मालूम हो कि बीते दिनों मुंबई की फातिमा खान ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम योगी की हत्या की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस ने रविवार को फातिमा को हिरासत में लिया था. जांच में वह मानसिक रोगी पाई गई थी. फातिमा के पोस्ट को गोरखपुर के रियाजुल हक अंसारी नामक युवक ने सैफ अंसारी नाम से बने अपने अकाउंट से सोमवार को री-पोस्ट करते हुए धमकी लिखी है.
इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वायस ऑफ हिंदूज नामक संस्था ने सैफ को आतंकवादी बताते हुए पुलिस से शिकायत की. साथ ही बताया कि वह गोरखपुर का रहने वाला है. अधिकारियों के निर्देश पर गोरखपुर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. सैफ के अकाउंट को ब्लॉक कराने के साथ ही उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
एसपी सिटी ने कहा- जल्द होगी गिरफ्तारी
इस संबंध में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि मामला संज्ञान में है. साइबर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम धमकी देने वाले के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. वह गोरखपुर के पिपराइच का रहने वाला है, मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.