CM योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के पिता से फोन पर की बात, कहा…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊ: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया.

सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जनपद कानपुर के शुभम द्विवेदी जी का निधन अत्यंत दुखद है.” उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके गृह जनपद कानपुर पहुंचाया जाए. उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना किया कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें. सीएम योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार शुभम के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है और उनकी हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

दो महीने पहले हुई थी शुभम की शादी

पहलगाम में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर मातम छाया हुआ है. परिवार के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो  महीने पहले ही 12 फरवरी को शुभम की शादी हुई थी. मंगलवार को पहलगाम में आतंकियों ने शुभम को उनकी पत्नी के सामने ही गोली मार दी. शुभम के पिता संजय द्विवेदी सीमेंट के कारोबारी हैं.

Latest News

संतों ने भरी ललकार, पाकिस्तान को सबक सिखाए सरकार

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को निरपराध हिन्दुओं के नरसंहार के विरुद्ध लखनऊ के जीपीओ स्थित सरदार...

More Articles Like This