Congo: अफ्रीका से बड़ी खबर आ रही है. यहां महाद्वीप के मध्य में स्थित कांगो की मुख्य जेल से भागने की कोशिश में कम से कम 129 कैदियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर की मौत भगदड़ के कारण से हुई है.
कांगो के गृह मंत्री जैकमिन शबानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि सोमवार तड़के किंशासा में मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे 24 कैदियों को चेतावनी देने के बाद गोली मार दी गई. इसके बाद जेल में भगदड़ के हालात बन गए. देखते ही देखते सैकड़ों लोग खून से लथपथ जमीन पर गिर गए. अब तक जानकारी के अनुसार, 129 कैदियों की मौत हो चुकी है. यह संख्या बढ़ भी सकती है.
रिपोर्ट के अनुसार, 1,500 लोगों की क्षमता वाली कांगो की मुख्य जेल मकाला में 12,000 से ज्यादा कैदी हैं. इनमें से ज्यादातर के केस अदालतो में लंबित हैं. यहां पहले भी जेल से भागने की घटनाएं दर्ज की गई हैं. 2017 में एक धार्मिक संप्रदाय के हमलों में दर्जनों लोगों को छुड़ाया गया था.
इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि जेल के अंदर गोलीबारी रविवार आधी रात से शुरू होकर सोमवार सुबह तक जारी रही. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पहले बताया था कि घटना के दौरान केवल दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस आंकड़े पर सवाल उठाया था.