UP: यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम को लेकर होने वाली मतगणना की तैयारियों पर कहा कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिस तरह से मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ, वैसे ही मतगणना भी शांतिपूर्वक सम्पन्न होगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 81 जगहों पर मतगणना की जाएगी. कई जिलों में एक से अधिक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. केंद्रीय चुनाव अयोग के निर्देशानुसार सुरक्षाकर्मियो की तैनाती की गई है.
#WATCH | On arrangements for Lok Sabha Election results tomorrow, Uttar Pradesh DGP Prashant Kumar, says "Counting of votes is to be done in 81 places out of a total of 75 districts. There are some districts where 2 counting centres have been set up and police arrangements have… pic.twitter.com/yATuoPf1yB
— ANI (@ANI) June 3, 2024
डीजीपी ने कहा कि मतगणना के सबसे अंदरूनी घेरे की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा की जाएगी. मध्यम घेरे की सुरक्षा पीएसी द्वारा की जाएगी और बाहरी घेरे की सुरक्षा के लिए लोकल पुलिसकर्मियों को मुश्तैद किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सात चरणों में मतदान हिंसामुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है. यह प्रशासन के निष्पक्ष तरीके से काम करने का प्रमाण है.