प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज से सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. रविवार की सुबह यहां अचकवापुर गांव में भूमि विवाद में गोली माकर अधिवक्ता की हत्या कर दी गई. इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया. शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है. मौके पर पहुंचे डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती ने घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
भूमि विवाद को लेकर हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, अचकवापुर गांव निवासी इंद्रजीत पटेल (29 वर्ष) हाई कोर्ट में अधिवक्ता थे. लम्बे समय से पड़ोसी सर्वेश से जमीनी विवाद चल रहा था. रविवार सुबह उसी विवादित जमीन पर इंद्रजीत खेत में पानी लगाने गए थे. इसकी जानकारी सर्वेश को हो गई. वह तमंचा लेकर मौके पर पहुंचा और इंद्रजीत को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस और ग्रामीणों ने आरोपित को घेर लिया
गोली की आवाज सुनकर इंद्रजीत के परिजनों सहित गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों देख आरोपित सर्वेश तमंचा लहराने लगा. धमकाया कि अभी वह और हत्या करेगा. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ आरोपित को घेर लिया.
डीसीपी अभिषेक भारती ने ली घटना की जानकारी
करीब एक घंटे बाद उसे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया. इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंचे डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती ने घटना के संबंध में जानकारी ली. शांति व्यवस्था के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.