Crime: डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद, फौजी ने की फायरिंग, 3 को लगी गोली

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: यूपी के चंदौली से सनसनीखेज और हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां धीना में बुधवार की देर रात डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में एक फौजी का माथा ठनक गया. उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी. भाई-बहन सहित तीन लोगों को गोली लगी. दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया. पुलिस फौजी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

भाई-बहन सहित तीन को लगी गोली
जानकारी के अनुसार, धीना थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में बुधवार को मैनेजर बिंद के घर गाजीपुर जनपद से बरात आई थी. बरात में डीजे पर नाचने को लेकर उपजे विवाद में घराती और बराती पक्ष में कुछ विवाद पैदा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बरात में आए एक फौजी ओमप्रकाश द्वारा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया गया. मुरलीपुर निवासी रवि (25 वर्ष) पुत्र राम भोग, उसकी बड़ी बहन रिंकी (30 वर्ष) और बराती पक्ष के अमित कुमार बिंद (32 वर्ष) निवासी सौरम थाना नंदगंज गाजीपुर को गोली लगी.

घटना से बारात में मची अफरा-तफरी
इस घटना से बारात में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी होते ही धीना पुलिस मौके पर पहुंच गई. तत्काल तीनों घायलों को पुलिस के साथ जिला चिकित्सालय चंदौली लाया गया. गंभीर रूप से घायल रवि और रिंकी को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. जबकि अमित कुमार का इलाज जिला चिकित्सालय में ही चल रहा है.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया
इस घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव ने बताया कि घटना रात लगभग 10 बजे की है. फायर करने वाले आरोपी फौजी ओमप्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है. तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है. प्रथम जांच के तहत बताया कि यह विवाद डीजे पर नाचने को हुआ था.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This