Crime In Bhojpur: दुकानदार ने नहीं दी रंगदारी, बदमाशों ने मार दी गोली

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crime In Bhojpur: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नहीं ले रही है. यहां आएदिन संगीन वारदात होना आम होता जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बेखौफ बदमाशों ने रंगदाारी न देने पर दुकानदारों को गोली मार दी. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए. दिल में खौफ पैदा करने वाली यह वारदात भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोईलवर नगर में हुई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.

अपनी खैनी की दुकान पर बैठा था रामदयाल
मिली जानकारी के अनुसार, कोईलवर नगर के वार्ड नंबर नौ मोहल्ला निवासी रामदयाल चौधरी (55 वर्ष) कपीलदेव मंगलवार की सुबह चौक स्थित अपनी खैनी की दुकान बैठे थे.

बाइक से आए थे तीन बदमाश
इसी दौरान करीब 11 बजे लाल रंग की आपाचे बाइक पर तीन बदमाश आए. उन्होंने रामदयाल को लक्ष्य कर कई राउंड गोलियां चला दी. गोली दुकानदार के पेट और दाएं हाथ में लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े, तब तक हमलावर फरार हो गए.

घायल दुकानदार का चल रहा इलाज
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में सदर एसडीओ टू रंजीत कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल दुकानदार को कोईलवर पीएचसी में लाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरा रेफर कर दिया.

पीड़ित का आरोप, फोन कर मांगी गई थी 5 लाख की रंगदारी
इधर, घायल खैनी दुकानदार राम दयाल चौधरी ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया था. फोन करने वाले शख्स ने खुद को सिपाही गैंग का बताते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. जब वे अपने मोबाइल का स्पीकर ऑन कर आवाज को रिकॉर्ड करने लगे, तभी उसने बोला कि बेटा अब तुम जाओगे.

इसको लेकर 10 अक्टूबर को उन्होंने थाने में लिखित आवेदन देकर इस घटना की जानकारी दी थी. मंगलवार की सुबह जब वे अपनी खैनी दुकान पर बैठे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी आए और किन्हीं बातों को मुद्दा बनाकर विवाद कर दिया. इसके बाद मुझपर ताबड़तोड़ गोली चला दी.

इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले. दूसरी ओर जख्मी दुकानदार राम दयाल चौधरी ने दुकान के आसपास किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से इनकार किया.

मौके से पुलिस ने बरामद किया पिस्टल का खोका और कारतूस
पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के कारतूस का तीन खोका और दो कारतूस बरामद किया.एसडीओ टू रंजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. बदमाशों को चिह्नित करने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version