कस्टम विभाग ने चेन्नई एयरपोर्ट पर मलेशिया के कुआलालंपुर से तस्करी करके लाए गए 4,000 से अधिक विदेशी छोटे कछुओं को जब्त किया है, इसके साथ ही तस्करी करने वाले दो तस्करों को भी अरेस्ट किया है. सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत दोनों व्यक्तियों को अरेस्ट किया गया है.
कस्टम विभाग ने किया बरामद
कस्टम विभाग ने बताया, जानकारी मिली थी कि कुछ विदेशी वन्यजीव जानवरों को तस्करी करके देश में लाया जा रहा है, सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर 27 सितंबर को कुआलालंपुर से यहां पहुंचे दो यात्रियों को रोका.जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 4,967 छोटे हरे कछुए और 19 पीले कछुए बरामद किए गए, जो विदेशी वन्यजीव प्रजातियां हैं.