Defamation Case: राहुल गांधी पहुंचे सुलतानपुर कोर्ट, इस मामले में दर्ज कराएंगे बयान

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सुलतानपुरः मानहान‍ि मामले में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच गए हैं. पेशी के मद्देनजर दीवानी न्यायालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. राहुल की पेशी विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के न्यायालय में होगी. कांग्रेस सांसद के खि‍लाफ यहां गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा चल रहा है.

मालूम हो कि सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के विरुद्ध पांच वर्ष पहले विशेष न्यायालय में परिवाद दायर किया था, जिसमें मुकदमा चलाया जा रहा है. परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय के अनुसार, परिवाद में आरोप है कि 15 जुलाई 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल और दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था. इसमें राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे. उनका यह बयान जस्टिस लोया की मृत्यु से संबंधित था, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शाह को क्लीन चिट दे दी गई थी.

मज‍िस्‍ट्रेट ने कड़ा रुख अपनाया था
परिवादी व दो गवाहों के बयान व साक्ष्यों के आधार पर राहुल गांधी को विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने आईपीसी की धारा 500 के तहत सुनवाई के लिए तलब किया तो उन्होंने 20 फरवरी को न्यायालय में पेश होकर जमानत करा ली थी. उन्हें पेशी तिथि पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दी गई है. हालांकि, आरोपों पर जवाब देने के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. पिछली कुछ पेशियों पर न आने के कारण मजिस्ट्रेट ने कड़ा रुख अपनाया. इस पर बीते 2 जुलाई को राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने 26 जुलाई को पेश होने के लिए अवसर मांगा था.

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This