Dehradun Accident: उत्तराखंड से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा आज सुबह राजधानी देहरादून में हुआ. डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक डंपर ने टोल पर खड़ी तीन कारों को जबरदस्त टक्कर मार दिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुआ हादसा
बताया गया है कि डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा डंपर ने इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की एक कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई. इस हादसे के बाद वहां शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई. हादसे की वजह से मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी ने बताया
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पहुंच गई है. बचाव अभियान चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है.
पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह ने बताया, “डंपर द्वारा कार में टक्कर मारने की घटना में दो लोगों की मृत्यु की सूचना है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल हो गया थे. घटना की जांच की जा रही है.”