Dehradun: पार्टी में शराब और डांस, पहुंची पुलिस, 57 युवक-युवतियों को पकड़ा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dehradun: देहरादून से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां गजियावाला डांडा गांव स्थित एक पार्टी हॉल में देर रात शराब की चुस्कियों के बीच डांस बार चल रहा था. अचानक पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अवैध रूप से चल रहे बार और डांस क्लब का भंडाफोड़ करते हुए कई युवक और युवतियों को पकड़ा.

एसएसपी को मिली थी गोपनीय सूचना
जानकारी के मुताबिक, एसएसपी को अवैध रूप से संचालित पार्टी की गोपनीय सूचना मिली थी. बताया गया था कि इस पार्टी में शराब भी परोसी जाएगी. इस सूचना के बाद शनिवार की देर रात एसएसी ने टीम के साथ एक निजी आवास पर छापा मारा. पुलिस पर नजर पड़ते ही वहां मौजूद युवक और युवतियों में हड़कंप मच गया.

Dehradun News Excise and police raid in Ghaziawala Danda village 57 boys and girls caught doing illegal Party

विदेशी शराब की खाली बोलते और शराब बरामद
इस छापेमारी दौरान युवक और युवितयां अवैध रूप से पार्टी करते पाए गए. वहां भारी मात्रा मेंविदेशी शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद हुई. पुलिस ने 40 युवकों और 17 युवतियों को पकड़ा. इन सभी का चालान कर दिया. उधर, अवैध बार चलाने के आरोप में मुख्य अभियुक्त रजनी केसवाल सहित पांच लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version