Dehradun: जंगल में गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dehradun: देहरादून से दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है. यहां बुधवार को अपर जौलीग्रांट के वार्ड नंबर-5 में जंगल गए पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला. सूचना मिलते पर पुलिस के साथ ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

घास और लकड़ी लेने जंगल में गए थे पति-पत्नी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश पंवार (70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65 वर्ष) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे. इसी दौरान अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया. हाथी ने पटक-पटककर दोनों की जान ले ली.

Dehradun News Elephant attack on husband and wife and Killed in Jolly Grant forest

किसी तरह से शवों को जंगल से निकाला
घटना की जानकारी होते ही मौके पर मृतकों के परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों के शवो को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया.

इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों के शवो को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में ले गई. बताया गया है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा. उधर, इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है.

Latest News

लोकसभा अध्यक्ष Om Birla ने लंदन में भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ किया संवाद

लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग, इंडिया हाउस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के सम्मान में एक विशेष स्वागत समारोह का...

More Articles Like This

Exit mobile version