Delhi Accident: दिल्ली में सड़क हादसा हुआ है. द्वारका इलाके में यशोभूमि फ्लाईओवर के पास टक्कर के बाद दो वाहन आग का गोला बन गए. इस हादसे में जहां एक शख्स की मौत हो गई, वहीं कई लोग झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के थाना सेक्टर 21 द्वारका इलाके में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की देर रात करीब सवा 12 बजे क्रेटा और इको वैन की भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने इको वैन से एक शख्स का जल हुआ शव बरामद किया. हालांकि, दूसरे वाहन के चालक सहित अन्य लोग गाड़ी से उतर गए थे, लेकिन इको गाड़ी में एक शख्स फंस गया था, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घायल की लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.