दिल्लीः रेड लाइट पर रुकी कार, एक करोड़ का ज्वेलरी रखा बैग पार, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्लीः दिल्ली से चौंकाने वाली घटना घटना सामने आ रही है. यहां रेड लाइट पर रुकी एक कार से उचक्कों ने लाखों के जेवरात रखे बैग को उड़ा दिया. बताया गया है कि बैग में एक करोड़ के जेवरात रखे थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की सीसीटीवी कैमरे की जांच-पड़ताल करते हुए उचक्कों की तलाश में जुटी हैं.

इस मामले में उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को अशोक विहार फेज तीन स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास कार से चोरी होने की शिकायत मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता विजय मिले. उन्होंने बताया कि वह परिवार सहित शालीमारबाग इलाके में रहते हैं. उनकी करोलबाग में ज्वेलरी की दुकान है. वह रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद बैग में करीब एक करोड़ कीमत के गहने लेकर कार से घर जा रहे थे. इसी दौरान लक्ष्मीबाई कॉलेज के लालबत्ती पर वह रुके.

इसी बीच उनकी कार का शीशा टूटा और एक युवक पिछला गेट खोलकर सीट पर रखा बैग लेकर भाग निकला. शुरुआती जांच में पुलिस को गुलेल गैंग के बदमाशों के वारदात में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं. इस गैंग के बदमाश गुलेल मारकर कार का शीशा तोड़ते हैं और फिर उनका सहयोगी कार का दरवाजा खोलकर उसमें रखे सामान को गायब कर देते हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

Latest News

PM Modi Kumbh Snan: किसी शाही स्ना न पर नहीं, बल्कि इस दिन पीएम मोदी करेंगे महाकुंभ स्नान, आखिर क्या है इसकी वजह?

PM Modi Kumbh Snan: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 10वां दिन है. ऐसे में देश और...

More Articles Like This