नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार जाते के साथ ही सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी.
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद दिल्ली में यह पहली बड़ी कार्रवाई है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को दिल्ली परिवहन विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी से पहले शिकायतों की निगरानी और वेरिफाई करने का फैसला लिया गया. शिकायतों के वेरिफिकेशन के क्रम में प्रथम दृष्टया दिल्ली परिवहन निगम में विभिन्न स्तरों पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले, नतीजतन ये गिरफ्तारियां की गईं.
मालूम हो कि दिल्ली की सत्ता से जाते ही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. उधर, पार्टी के विधायक अमनतुल्लाह खान की तलाश में पुलिस की टीमें संभाविक ठिकानों पर दबिश दे रही है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
पुलिस के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान ने हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद की. यह घटना जामिया नगर इलाके में उस समय हुई, जब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित शाबाज खान को गिरफ्तार करने का प्रयास किया. आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों के पुलिस टीम के साथ कथित तौर पर भिड़ने के कारण शाबाज मौके से फरार हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमले के समय अमानतुल्लाह खान घटनास्थल पर मौजूद थे, जिससे आरोपी भागने में सफल हो गया.
हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में ओखला विधानसभा सीट पर अमानतुल्लाह खान ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनीष चौधरी को 23,639 वोट से हराया था. इस चुनाव में खान को 88,392 वोट मिले जबकि भाजपा के चौधरी ने 65,304 वोट प्राप्त किए. खान ने ओखला से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.