Delhi Crime: दिल्ली से सनसनीखेज खबर सामने आई है. रविवार की सुबह यहां साउथ वेस्ट जिले के डियर पार्क में एक लड़के और लड़की का शव पेड़ से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, आज सुबह 6.31 बजे बलजीत सिंह निवासी हौज खास गांव, जो डियर पार्क में सुरक्षा गार्ड है, उन्होंने एक पीसीआर कॉल की. जिसमें बताया गया कि एक लड़का और एक लड़की एक पेड़ की शाखा पर लटके हुए हैं. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक लड़के का उम्र लगभग (17 वर्ष), जिसने काली टी-शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी और एक लड़की जो लगभग (17 वर्ष) की थी, जिसने हरे रंग की पोशाक पहनी हुई थी, दोनों एक पेड़ की शाखा पर नायलॉन की रस्सी से लटके थे. पुलिस ने शवों नीचे उतरा और शवगृह में रखवा दिया है. दोनों ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या हुई है. यह जांच में सामने आएगा. उधर, इस घटना को लेकर तरह-तरह का कयास लगा रहे हैं.