Delhi Excise Policy Case: ईडी ने AAP विधायक को भेजा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में ताजा मामले में आज (सोमवार) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक को समन भेजा है.

समन के जरिए ईडी ने आप नेता को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. इस पर दुर्गेश पाठक कुछ देर में तुगलक रोड स्थित ईडी मुख्यालय पहुंच रहे हैं.

जांच एजेंसी पाठक से करेगी पूछताछ
आज जांच एजेंसी ईडी की टीम आम आदमी पार्टी से विधायक दुर्गेश पाठक से आबकारी नीति घोटाले के मामले में पूछताछ करेगी. मालूम हो कि गोवा विधानसभा चुनाव में दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के इंचार्ज रहे हैं.

केजरीवाल के पीए विभव कुमार से भी पूछताछ
आबकारी नीति मामले में ईडी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार और आप विधायक दुर्गेश पाठक से पूछताछ करेगी. जांच एजेंसी इसी मामले में पहले भी विभव कुमार से पूछताछ कर चुकी है. दोनों को कुछ दिन पहले ही ईडी ने जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा था.

मालूम हो कि इसी मामले में 21 मार्च को ईडी ने दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी इसी केस में जेल में हैं.

Latest News

Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में रुक-रुककर रिमझिम...

More Articles Like This

Exit mobile version