नई दिल्लीः आप सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अभियुक्त बनाए गए आप सांसद संजय सिंह को अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया है.
10 जनवरी तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 10 जनवरी तक बढ़ा दी है. इस तरह अब आप नेता संजय सिंह के नए साल की शुरुआत जेल के अंदर ही होगी.
शराब घोटाले में पांचवां पूरक आरोप पत्र
मालूम हो कि ईडी ने दो दिसंबर को आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके सहयोगी सर्वेश मिश्रा के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की थी। ईडी के मुताबिक, इस मामले में यह पांचवां पूरक आरोप पत्र है। इस मामले में सर्वेश मिश्रा से ईडी ने पहले कई बार पूछताछ की थी.