Delhi Fire: आनंद विहार में झुग्गी में लगी आग, तीन मजदूर जिंदा जले

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पूर्वी दिल्लीः सोमवार की देर रात आंनद विहार इलाके में मंगलम रोड पर स्थित एक झुग्गी में आग लग गई. इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. बताया गया है कि हादसे का शिकार लोग आइजीएल कंपनी के लिए ठेके पर काम करते थे.

अस्थायी टेंट में रहते थे मजदूर
जानकारी के अनुसार, आइजीएल पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है, इसलिए आंनद विहार इलाके में मंगलम रोड पर ये लोग अस्थायी टेंट में मजदूर रह रहे थे. झुग्गी लकड़ी के प्लाईबोर्ड से बनाई गई थी. झुग्गी में रसोई सहित अन्य सामान था. रात को झुग्गी में रहने वाले लोग दरवाजे पर चेन बांधकर उसमें ताला लगाकर रखते थे. यहां लाइट नहीं है. इसलिए रात को ढिबरी जलाते थे.

रात में टेंट में सो रहे थे मजदूर
रात में मजदूर टेंट में सो रहे थे. वे टेंट में जलाने के लिए कूलर स्टैंड पर डीजल की डिबिया रखते थे. रात करीब 2 बजे जब टेंट में आग लगी तो श्याम सिंह ने टेंट से भागने के लिए ताला खोलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. नितिन सिंह टेंट से भागने में कामयाब रहे, जबकि जागे सिंह, श्याम सिंह और कांता टेंट में फंस गए और जलकर उनकी मौत हो गई.

घटना की जांच में जुटी पुलिस
आग में एक गैस सिलेंडर भी फट गया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड, क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच में जुटी है.

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
1. कांता प्रसाद पुत्र रामपाल, औरैया, गांव नवादा.
2. मृतक जागे सिंह, जिला बांदा, गांव खेहरा.
3. श्याम सिंह पुत्र रामपाल, औरैया, गांव नवादा.

Latest News

Holi Special Story: इन 28 गांवों में होली के दिन शोक मानते हैं लोग, महिलाएं नहीं करती श्रृंगार, जानिए वजह

Holi Special Story: 14 मार्च को देशभर में होली (Holi 2025) का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले ही रंगों...

More Articles Like This

Exit mobile version