दिल्ली: गुरुवार को तड़के शाहीन बाग इलाके में एक रिहायशी इमारत में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायरकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना में कई वाहन जलकर खाक हो गए. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, आग लगने से घरेलू सामान और इमारत के पार्किंग में खड़ी 3 से 4 गाड़ियां जलकर खाक हो गई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग किस वजह से लगी थी, अभी तक इसका पता नहीं चल सका है.
मालूम हो कि इससे पहले शाहीन बाग इलाके के पास स्थित जंगल में 6 अप्रैल यानी रविवार की देर शाम करीब 6:30 बजे सनाबिल मस्जिद, कालिंदी कुंज, शाहीन बाग के पास झाड़ियों भीषण आग लग गई. सूचना पर मौके पर दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने पहुंची. काफी प्रयास के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया था. इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.