नई दिल्लीः दिल्ली से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां एक घर में आग लग गई. आग की इस घटना में पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, सफदरजंग एनक्लेव के बी 2 ब्लॉक में स्थित एक घर में दो सीनियर सिटीजन पति-पत्नी रहते थे. घर में आग लगने से दोनों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर फायर टेंडर की तीन गाड़ियां पहुंची. आग की इस घटना में जहां पति-पत्नी की जान चली गई, वहीं घर का हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ गया.
बताया गया है कि मृतक का बेटा अमेरिका में रहता है, जबकि बेटी दिल्ली के पश्चिम विहार में रहती है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी थी. मृतकों में गोविंद राम नागपाल (80 वर्ष) और सेला नागपाल (78) शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच कर रही है.