Delhi Fire News: सोमवार की सुबह बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक की पालिथीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग पास की दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी जद में ले लिया और आग की ऊंची लपटे उठने लगी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई. बताया जा रहा है ये आग आज सुबह करीब 6:35 बजे लगी.
आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद लोगों में अपरा-तफरी मच गई. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों को दी गई. कुछ ही देर में पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई.
समय रहते बाहर निकल गए श्रमिक
मिली जानकारी के अनुसार, सी ब्लॉक स्थित इस फैक्ट्री में हादसे के समय कई श्रमिक काम कर रहे थे. संयोग अच्छा रहा कि सभी श्रमिक समय रहते सकुशल बाहर आ गए. नहीं, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था. देखते ही देखते आग ने पास की अन्य दो फैक्ट्रियों को भी अपनी जद में ले लिया.
दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को और अन्य फैक्ट्रियों तक फैलने से रोका. फिलहाल आग पर काबू पाया नहीं जा सका है और प्रयास जारी है. करीब 50 से अधिक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं.
पुलिस अधिकारी के अनुसार
पुलिस अधिकारी के अनुसार, अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दमकलकर्मियों ने बताया कि फैक्ट्री में काफी मात्रा में पॉलिथीन बनाने के लिए माल रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैली. अब काफी हद तक स्थिति कंट्रोल में है. कुछ समय बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा.