Delhi: बुराड़ी में तेंदुआ ने कई लोगों पर किया हमला, इलाके के लोग भयभीत

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्लीः दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है. यहां पहली बार तेंदुआ घुसने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बुराड़ी के जगतपुर गांव में तेंदुआ घुस गया, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने कई लोगों पर हमला भी किया, जिससे वे घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और घटना से वन विभाग को अवगत कराया. दिल्ली में पहली बार तेंदुए ने लोगों पर हमला किया है.

पुलिस ने वन अधिकारियों को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, आज (सोमवार) की सुबह 6:14 बजे वजीराबाद में आदर्श नगर गली नंबर 3 के पास जगतपुर गांव में तेंदुआ एक घर में घुस गया है. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस दी. कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वन अधिकारियों को सूचना दिया. बताया जा रहा है कि तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला किया.

तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल
पुलिस के अनुसार, महेंदर, आकाश और रामपाल पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. ये सभी जगतपुर गांव के रहने वाले हैं. फिलहाल, मौके पर वन विभाग की टीम के सात लोग और स्थानीय पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Latest News

Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त उछाल, गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोत्‍तरी

India Forex Reserve: भारत के खजाने में लगातार चौथे हफ्ते बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार...

More Articles Like This