Delhi Liquor Policy: केजरीवाल को CBI मामले में झटका, बढ़ी न्यायिक हिरासत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Liquor Policy: अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है.

मालूम हो कि न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर केजरीवाल को आज (गुरुवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था.

26 जून को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
वर्तमान में केजरीवाल सीबीआई व ईडी मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं. मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च और भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 26 जून को उन्हें गिरफ्तार किया था.

मिल चुकी है अंतरिम जमानत
मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल को मनी लॉड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है और सीबीआई मामले से जुड़ी जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष लंबित है.

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में दिल्ली के सीएमको ‘मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक’ बताया है. एजेंसी ने दावा किया है कि आप के पूर्व मीडिया प्रभारी और केजरीवाल के करीबी सहयोगी विजय नायर कई शराब उत्पादकों और व्यापारियों के संपर्क में थे.

उधर, कोर्ट ने मामले‌ में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआर‌एस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. दोनों वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे. इसके साथ ही केजरीवाल को लेकर ईडी की ओर से दाखिल सातवें पूरक आरोपपत्र पर भी आज सुनवाई होनी है.

Latest News

Ram Navmi के लिए अयोध्या के राम मंदिर में हुई ये तैयारि‍यां, प्रसाद वितरण के लिए बनाए गए काउंटर

Ram Navmi 2025 : राम नवमी को बेहद खास तरीके से मनाने के लिए अयोध्या के राम मंदिर में...

More Articles Like This

Exit mobile version