Delhi-NCR: दिल्ली से हादसे की खबर आ रही है. यहां शुक्रवार की देर रात ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में भरे बारिश के पानी में एक एसयूवी डूब गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक बैंक के कर्मचारी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पूरे दिन फरीदाबाद में मूसलधार बारिश हुई. इससे शहर में पानी भर गया. हमेशा की तरह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के नजदीक ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में भी लगभग 8 से 10 फीट तक पानी भर गया. बारिश के चलते बहुत तेजी से अंडरपास पर पानी भरा.
देर रात एसयूवी 700 अंडरपास से निकलने के चक्कर में डूब गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरु किया. इस दौरान क्रेन मंगवा कर वाहन को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार विराज की मौके पर ही मौत हो गई. शर्मा को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.