नई दिल्लीः दिल्ली में अब उम्र पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल-डीजल और सीएमजी नहीं मिलेगी. दिल्ली में पेट्रोप पंप पर लगने वाले एआई कैमरे पीयूसी प्रमाणपत्रों की जांच के साथ-साथ पुराने वाहनों की भी जांच करेंगे. कैमरे ऐसे वाहनों को भी पकड़ेंगे, दिल्ली के लिहाज से जिनकी उम्र पूरी हो चुकी है. मालूम हो कि दिल्ली में डीजल के 10 साल और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों को चलाने पर पाबंदी है.
उम्र पूरी कर चुके वाहनों इन वाहनों को पेट्रोल पंप पर ही रोककर कार्रवाई की जाएगी. आने वाले ठंड के मौसम से पहले इन वाहनों के चलने पर सख्ती से रोक लगाने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) के सामने एक प्रस्ताव पेश किया है. उम्र पूरी कर चुके ऐसे वाहनों को तत्काल जब्त कर स्क्रैपिंग के लिए भेजने का प्रविधान है. यह व्यवस्था जल्द राजधानी दिल्ली में लागू हो सकती है.