Delhi: यूपी के वरिष्ठ नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. राजा भैया पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. पत्नी की शिकायत पर राजा भैया के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है.
पत्नी ने गंभीर आरोपों के साथ दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के अनुसार, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने पति के खिलाफ दिल्ली पुलिस में गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पति पर शारीरिक और मानसिक क्रूरता का आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि राजा भैया ने उन्हें वर्षों तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है.
भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि लगातार मारपीट के कारण उनके शरीर के अंग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. उनकी जान को खतरा है. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई थी.
राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह का तलाक का केस अभी कोर्ट में चल रहा है. राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच कलह की बात कई वर्षों से चल रही थी, लेकिन यह मामला सार्वजनिक तब हो गया, जब भानवी सिंह ने राजाभैया के बेहद करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी और जालसाजी सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.
मालूम हो कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया की शादी वर्ष 1995 में बस्ती राजघराने की राजकुमारी भानवी सिंह के साथ हुई थी. शादी के समय राजा भैया की उम्र करीब 25 साल, जबकि भानवी 20 वर्ष की थी. दोनों को चार बच्चे हैं. कुछ वर्षों से दोनों के रिश्ते के बीच खटास आनी शुरू हो गई थी और राजा भैया से अलग होकर भानवी सिंह दिल्ली स्थित अपने आवास पर रहने लगी थीं. राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच रिश्तो में दरार को जोड़ने के लिए कई रिश्तेदारों ने मध्यस्थता की भी कोशिश की, लेकिन राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच बात नहीं बन पाई.
प्रतापगढ़ के कुंडा बेती निवासी रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा दबदबा है. वह 1993 से लगातार 7वीं बार कुंडा विधानसभा से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं. राजा भैया बेती और भदरी राजमहल के राजकुमार भी हैं. राजा भैया यूपी सरकार में जेल और खाद्य मंत्री भी रह चुके हैं.