दिल्लीः स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बिल्डिंग को कराया गया खाली

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

दिल्लीः एक बार फिर दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बार ईस्ट ऑफ कैलाश के समर फील्ड स्कूल को धमकी मिली है. स्कूल को बम से उड़ाने की यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई. इसके बाद तत्काल स्कूल प्रशासन की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली कराया. इसके बाद एंबुलेंस, बम डिफ्यूज स्कवाड सहित अन्य टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की जांच में स्कूल के अंदर ऐसा कुछ भी नहीं मिला.

इस संबंध में समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया कि हमें देर रात एक ईमेल मिला, जिसे आज सुबह चेक किया गया. एसओपी के मुताबिक, हमने ईमेल प्राप्त होने के दस मिनट के अंदर छात्रों को स्कूल से निकाल लिया. हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया.

हम पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने हमारा भरपूर समर्थन किया, क्योंकि वे तत्काल आ गए. यहां शायद ही कोई छात्र है, हम बस कुछ अभिभावकों के आने और अपने बच्चों को लेने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता यहां मौजूद है और वे जांच कर रहे हैं.

मई में भी मिली थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
मालूम हो कि इससे पहले मई महीने में राजधानी और पड़ोसी नोएडा के कम से कम 150 स्कूलों को बम की झूठी धमकी मिली थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को स्कूलों को एक परामर्श जारी कर उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके आधिकारिक आईडी पर प्राप्त ई-मेल को समय से देख लिया जाए.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version