Purvanchal Expressway Accident: सोमवार की देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक स्कार्पियों को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग महाकुंभ से अयोध्या जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
महाकुंभ से स्नान कर जा रहे थे अयोध्या
जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा हरिसिटी जिला मोतिहारी बिहार निवासी सत्येन्द्रकांत पांडेय (57 वर्ष), शशिबाला पांडेय (55), रीता देवी (50 वर्ष), रितेश, रविन्द्र नाथ तिवारी, किरन देवी और चालक अशोक चौबे स्कार्पियों से महाकुंभ से स्नान कर अयोध्या राम मंदिर दर्शन-पूजन करने के लिए जा रहे थे.
ट्रक ने स्कार्पियों में पीछे से मारी टक्कर
इसी दौरान देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कूरेभार थाना क्षेत्र में अचानक स्कार्पियों चालक ने ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक पीछे से टकरा गया. इस हादसे में छह लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से कूरेभार सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने सत्येंद्रकांत, शशिबाला और रीता देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रितेश, रविन्द्र नाथ तिवारी और किरन देवी का इलाज चल रहा है. चालक अशोक चौबे बाल-बाल गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.