Doda Encounter: डोडा में फिर शुरु हुई मुठभेड़, सेना के दो जवान घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Doda Encounter: जम्मू-संभाग के डोडा जिले में फिर से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, जिले के कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षाबल और आतंकी आमने-सामने हैं. देर रात करीब दो बजे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए. तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डोडा के सरकारी अस्पताल में उन्हें शुरुआती उपचार दिया गया और बाद में उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया गया.

अधिकारियों के अनुसार, सेना ने संदिग्ध गतिविधियां देखी. तत्काल तलाशी के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए. उन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे शुरू हुई, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा खोज दलों पर फायरिंग कर दीं. उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी.

उन्होंने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में एक कैप्टन सहित चार सैन्यकर्मियों के बलिदान होने के बाद देसा और आसपास के वन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

Latest News

अमेरिका के साथ ट्रेड डेफेसिट कम करने के लिए भारत ने निकाला नया रास्ता, खुश हो जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप

US crude imports rise: ट्रेड वार को लेकर जहां पूरी दुनिया अमेरिका के साथ उलझी हुई है. वहीं, भारत...

More Articles Like This

Exit mobile version