जम्मूः जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्में के लिए सुरक्षाकर्मियों का पहाड़ों-घाटियों सहित अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान जारी हैं. पटनीटॉप की पहाड़ियों के निकट अकाल के जंगलों में मंगलवार की देर शाम आतंकियों के होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सर्च अभियान शुरु किया. देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरु हो गई.
बुधवार की सुबह डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फिर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी होने की खबर सामने आई. पटनीटॉप पहाड़ियों के सामने अस्सर गांव के आसपास कई आतंकियों के होने की आशंका है.
ऐसी जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाकर्मियों का एक बार फिर से आतंकियों के साथ सामने हुआ. इसमें एक आतंकवादी के घायल होने की सूचना है. इलाके में खून के धब्बे भी पाए गए हैं. सेना ने घटनास्थल से एम-4 राइफल बरामद किया है और तीन रूकसैक भी जब्त किए हैं. ऐसी खबर मिल रही है कि आतंकी अस्सर में एक नदी वाले क्षेत्र में छिपे हो सकते हैं. पुलिस पुलिस सर्च अभियान चला रही है.