Doda Encounter: सोमवार रात जम्मू संभाग के डोडा में हुई मुठभेड़ में सेना के कैप्टन सहित चार जवान बलिदान हो गए. इस शहादत से जम्मू-कश्मीर सहित देश भर के लोगों में के बीच गुस्सा और गम है. राजनीतिक नेताओं ने भी हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकियों की तरफ से सेना और पुलिस पर किए गए आतंकी हमले का बदला जरूर लेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी ने बलिदान सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
सैनिक आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने के लिए प्रतिबद्धः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘डोडा (जम्मू-कश्मीर) में आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने पर मुझे गहरा दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
वीर बलिदानियों को सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारियों ने डोडा में बलिदान हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. सेना ने अपने संदेश में कहा, ‘कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ है.’
जल्द बदला लेंगे सैनिकों के बलिदान काः उपराज्यपाल
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना और पुलिस के जवान के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जल्द सैनिकों की शहादत का बदला लेंगे.
उपराज्यपाल ने कहा, ‘डोडा जिले में हमारे सेना के जवानों और जेकेपी कर्मियों पर हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. हमारे देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि. शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम अपने सैनिकों की मौत का बदला लेंगे और आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करेंगे. मैं लोगों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और हमें सटीक जानकारी प्रदान करने का आह्वान करता हूं ताकि हम आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर सकें और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र का अंत कर सकें.’
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं. दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.’
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘मेरे लोकसभा क्षेत्र के जिला डोडा के देसा इलाके में सशस्त्र मुठभेड़ की खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं. हमारे वीर जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त करने और निंदा करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. आइए हम सब मिलकर दुश्मन के नापाक इरादों को परास्त करें और शांति और सद्भाव बनाए रखें जिसके लिए डोडा हमेशा से जाना जाता रहा है.’
आतंकवाद का जवाब देगी सरकारः असम सीएम
असम के मुख्यमंत्री (सीएम) हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सरकार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जवाब देगी. जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखना सरकार का कर्तव्य है.
#WATCH | On 4 Army personnel who have lost their lives in action in J&K's Doda, Assam CM Himanta Biswa Sarma says," The government will give an answer to Pakistan-sponsored terrorism. It is our duty to maintain peace in Jammu & Kashmir." pic.twitter.com/l2Fk750DZx
— ANI (@ANI) July 16, 2024
अल्ताफ बुखारी ने बलिदानी सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई
जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने डोडा में आतंकवादियों को मार गिराने के लिए मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सेना के जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
Deepest condolences to the families of the brave Army soldiers, including an officer, who made the ultimate sacrifice during an encounter to eliminate terrorists in Doda, Jammu and Kashmir. Their valor and dedication will never be forgotten. May their souls rest in peace.
— Altaf Bukhari (@SMAltafBukhari) July 16, 2024
फारूक और उमर ने कहा- शोक संतप्त परिवारों के साथ हार्दिक संवेदनाएं हैं
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने डोडा में हुए मुठभेड़ में एक कैप्टन सहित चार भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस दुखद मौत पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनकी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.