Dombivli Boiler Blast: बीते गुरुवार दोपहर महाराष्ट्र के डोंबिवली की फैक्ट्री में बॉयलर फटने की घटना हुई थी. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हैं. घटना एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री की है. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
घटना के वक्त के कुछ सीसीटीवी वीडियो आए सामने
हादसे के दूसरे दिन घटना के वक्त के कुछ सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बॉयलर फटने के दौरान कैसे लोगों में हड़कंप मच गया.
#WATCH | Thane, Maharashtra: CCTV visuals show the moment when the incident of Dombivali boiler blast occurred yesterday, 23rd May. Seven people died and several others got injured in the incident.
(Video: CCTV visuals confirmed by Police) pic.twitter.com/Wb03gAckyy
— ANI (@ANI) May 24, 2024
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 1.40 बजे अमुदान कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से विस्फोट हुआ था. अब तक घटनास्थल से 10 शव बरामद किए गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा भी की है. सीएम ने डोंबिवली बॉयलर विस्फोट मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
Maharashtra | LoP in Maharashtra Legislative Council Ambadas Danve says, "There has been no Industrial Safety Department here. If you look at this area, such a factory should not have been here near the residential area and is the biggest crime…A technical person should have… https://t.co/TcUELCgZcI pic.twitter.com/y6D8Moel6A
— ANI (@ANI) May 24, 2024
जारी है कूलिंग ऑपरेशन
कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के अग्निशमन अधिकारी दत्तात्रेय शेल्के ने बताया कि फैक्ट्री के ठीक बगल में एक पेंट कंपनी है. वहां अभी भी थोड़ी आग लगी है. पेंट कंपनी के साथ-साथ घटनास्थल में भी कूलिंग ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार की सुबह तीन और शव बरामद किए गए. अब मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. मामले में एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट सारंग कुर्वे ने बताया कि आग नियंत्रण में है. फिलहाल, यहां स्थिति सामान्य है. खोज और बचाव अभियान चल रहा है.
#WATCH | Maharashtra: Seven people died and several others got injured in an incident of boiler blast in Dombivali, Thane yesterday.
Latest visuals from the spot. pic.twitter.com/ziL30dGSJa
— ANI (@ANI) May 24, 2024
दूर तक सुनाई दी थी विस्फोट की आवाज
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी. विस्फोट के कारण आसपास की इमारतों की कांच की खिड़कियों में दरारें आ गईं थीं. कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए है. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी यासीन ताडवी ने बताया था कि दोपहर करीब 1.40 बजे धमाके की आवाज सुनाई दी. विस्फोट के बाद आसपास की तीन फैक्टरियों में भी आग फैल गई थी.
#WATCH | Dattatray Shelke, fire officer, Kalyan Dombivli Municipal Corporation (KDMC) says, "There is a paint company just beside the premises. There is still a little fire there. Cooling operations are underway and 3 more bodies were recovered this morning…" https://t.co/TcUELCgZcI pic.twitter.com/mmm1wjQRwr
— ANI (@ANI) May 24, 2024
आठ लोग निलंबितः देवेंद्र फड़णवीस
मुख्यमंत्री सीएम शिंदे के साथ ही महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी थी कि मामले में आठ लोगों को निलंबित किया गया है. फड़णवीस ने लिखा था कि एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर बुलाया गया है. राहत और बचाव का काम लगातार जारी है.