दिल्ली में डबल मर्डरः धारदार हथियार से दंपती की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः दिल्ली में सनसनीखेद वारदात हुई है. यहां उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा स्थित कोहाट एंक्लेव में वरिष्ठ नागरिक दंपती की गला रेतकर हत्या की घटना हुई है. इस संगीन वारदात के पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है.

मकान की तीसरी मंजिल पर रहते थे पति-पत्नी
पुलिस के मुताबिक, मृतक मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर की उम्र करीब 65-70 साल है. मकान की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में दोनों के शव मिले. पुलिस को शक है कि दो या तीन दिन पहले दंपती हत्या की गई है. वहीं, जांच में पता चला कि घर का नौकर भी गायब है.

घटना को लेकर पुलिस जता रही ये आशंका
अभी तक की जांच-पड़ताल में पुलिस यह मानकर चल रही है कि लूटपाट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बुजुर्ग दंपती का बेटा आज सुबह जब घर आया तो घटना की जानकारी हुई. बेटा पास में ही दूसरे घर में रहता है.

इस युवक पर पुलिस को है शक
वहीं, जांच में पता चला कि तीन-चार दिन पहले ही बुजुर्ग दंपती ने एक युवक को अटेंडेंट के तौर पर रखा था. घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस को शक है कि उसी ने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है. उसका पुलिस सत्यापन नहीं हो पाया था, इसलिए पुलिस को उस अटेंडेंट के नाम के बारे में अभी पता नहीं लग पाया है.

CCTV कैमरे में नजर आया अटेंडेंट
वहीं, अटेंडेंट कल यानी सोमवार की सुबह करीब पांच बजे दंपती के घर से निकलता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. आरोपी के पीठ पर एक बैग भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच कर रही है.

Latest News

चीन को हुआ 7 अरब डॉलर का नुकसान, इस देश से जुड़ा है मामला, जानिए

China: चीन को श्रीलंका के बाहरी कर्ज पुनर्गठन से 7 अरब डॉलर का झटका लगा है. सरकारी अखबार‘डेली न्यूज’...

More Articles Like This