ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़: 200 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida Crime: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दादरी में ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी है. इस दौरान पुलिस ने चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया है. ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.

चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार
गिरफ्तार चारों विदेशी नागरिक नाइजीरिया के हैं. एक के पास वीजा है, जो कुछ दिन पहले आया था. बाकी तीन के पास वीजा नहीं है. पकड़ी गई ड्रग्स एमडीएमए है. इसकी मात्रा 25 किलो की बताई जा रही है.

विदेश में भी की जाती थी ड्रग्स की सप्लाई
बताया जा रहा है कि यहां से विदेश में भी ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी. थाना दादरी और ईकोटेक प्रथम पुलिस में संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. यह कार्रवाई प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थ प्रहार अधिनियम के तहत की गई है.

मालूम हो कि इससे पहले दो बार ड्रग्स की बड़ी खेप इसी क्षेत्र में पकड़ी जा चुकी है. एक में 140 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी, दूसरे मामले में करीब 36 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी. यह लोग नाइजीरिया के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी ड्रग्स की सप्लाई करते थे. गुरुग्राम, दिल्ली-एनसीआर नोएडा आदि में होने वाली रेव पार्टियों में भी यह लोग ड्रग्स की सप्लाई करते थे.

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version