Durg Accident: छत्तीसगढ़ से भीषण सड़क हादसें की खबर सामने आ रही है. यहां दुर्ग के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में जहां दो लोगों को मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया
घटना के संबंध में नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि कार दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहा थी. इसी दौरान मेडेसरा के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कार के अंदर से चारों लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस सभी लोगों को दुर्ग अस्पताल लेकर आई. जहां डॉक्टरों ने अमित ताम्रकार (30 वर्ष) निवासी वार्ड-12 तमेरपारा दुर्ग और आदित्य कसेर (33 वर्ष) निवासी वार्ड-13 धमधा को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, उसके साथी अनीश और सुधांशु को गंभीर हालत के चलते भिलाई निजी अस्पताल में रेफर किया गया. वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कार में आग इतनी भीषण लगी थी कि कार के साथ ही पूरा पेड़ भी जलकर खाक हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.