Durg Accident: पेड़ से टकराई बेकाबू कार, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Durg Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दुर्ग में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायस हो गया. यह हादसा भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के टाउनशिप सेक्टर 1 में हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.

गाय को बचाने में पेड़ से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात भिलाई के सेक्टर 1 मुर्गा चौक के पास पावर हाउस से सेक्टर 9 की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए झाड़ियों में चली गई. इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल रहगीरो की मदद से कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल भेजा, जहां दो लोगो की मौत हो गई, जबकि आज सुबह एक महिला ने भी इलाज का दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक घायल का इलाज चल रहा है.

हादसे में इन लोगों की हुई मौत
इस संबंध में भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि इस हादसे की जानकारी मिली थी. कार में फंसे चार लोगो को बाहर निकलकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया. मृतिकों की पहचान कार चालक लोकेंद्र उईके, दीपिका कौर, पूनम कौर के रूप पहचान हुई है, वहीं परमवीर सिंह का उपचार अस्पताल में चल रहा है.

Latest News

शुल्क बढ़ाने की धमकी के बीच ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति को दिया न्योता, क्या शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे शी जिनपिंग?

America-China Relations : अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप भारी मतों से जीत दर्ज...

More Articles Like This