Earthquake in J&K: एक बार फिर जम्मू कश्मीर में भूकंप से धरती डोली. जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ में बुधवार को दिन में 11 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिकटर स्कैल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई. इसके बाद 12 बजकर 18 मिनट पर एक बार फिर भूकंप का झटका दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता 2.9 दर्ज की गई. यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है.
तीन दिनों में 14 बार भूकंप के झटके
मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले तीन दिनों में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है. इनमें सबसे बड़ा झटका सोमवार की दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर लगा था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 5.5 मापी गई. इस झटके का केंद्र लद्दाख के कारगिल जिला का जंस्कार क्षेत्र दर्ज किया गया था. यह क्षेत्र भूकंपीय रूप से बहुत सक्रिय है. यहां भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट आपस में टकराई, जिसके बाद भूकंप का झटका महसूस हुआ. इसकी धमक पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महसूस की गई थी इसके बाद से लगातार झटके महसूस किए गए. खबर लिखे जाने तक 14 बार भूकंप के झटके दर्ज किए जा चुके हैं.