Earthquake in Uttarakhand: भूकंप से फिर डोली उत्‍तराखंड की धरती, कई दिनों से आ रहे भूकंप

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake in Uttarakhand: उत्‍तरकाशी में एक बार फिर बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे धरती कांपने लगी. भयवश तमाम लोग शोर-शराबा के बीच घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए.

दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर आया भूकंप
बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. जिसके बाद लोग भयभीत हो गए और शोर-शराबा के बीच घरों से बाहर निकल आए.

मालूम हो कि पिछले सात दिनों में उत्‍तरकाशी में कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. उत्‍तरकाशी क्षेत्र भूकंप के चार व पांच जोन में आता है, जिस कारण यह क्षेत्र भूकंप की नजर से बेहद संवेदशील भी माना जाता है. बार-बार भूकंप आने से लोगों में भय व्याप्त है.

Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This

Exit mobile version