हैदराबादः मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैदराबाद में प्रवर्तन निदेशालय ने एक कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जांच के तहत करीब 14 करोड़ रुपये का एक निजी जेट को जब्त किया है.
फाल्कन ग्रुप के पोंजी घोटाले पर ED का एक्शन
इन प्रमोटरों ने कथित तौर पर पोंजी घोटाले में कई निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगे हैं. सूत्रों की माने तो मनी लॉन्ड्रिंग का मामला फाल्कन ग्रुप (कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड), इसके सीएमडी अमर दीप कुमार और कुछ अन्य के खिलाफ स्थानीय पुलिस एफआईआर से जुड़ा है.
सीएमडी जेट का इस्तेमाल भागा विदेश
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के सीएमडी अमर दीप कुमार इस जेट का इस्तेमाल कर देश से भाग गए हैं. आरोपों पर प्रतिक्रिया के लिए उनसे या उनकी कंपनी से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका.
पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने पाया कि 8-सीटर बिजनेस जेट ‘एन935एच हॉकर 800ए’ (कुमार की कंपनी के स्वामित्व वाला) शुक्रवार को शमशाबाद में हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा है, जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया.
16 लाख डॉलर में खरीदा गया था जेट
2024 में ये जेट करीब 16 लाख डॉलर में खरीदा गया था. ईडी अधिकारियों ने आज जेट की मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत तलाशी ली और उन्होंने वहां मौजूद कुमार के चालक दल और कुछ “करीबी सहयोगियों” के बयान भी दर्ज किए. उन्होंने बताया कि प्रेस्टीज जेट्स इंक नामक कुमार की निजी चार्टर कंपनी के स्वामित्व वाले व्यावसायिक विमान को जब्त कर लिया गया है. एजेंसी का मानना है कि जेट को कथित पोंजी योजना से कमाए घोटाले के पैसों से खरीदा गया था.
मामला 850 करोड़ के घोटाले का
ईडी ने सीमा शुल्क विभाग से जेट की आवाजाही के बारे में एक सामान्य घोषणा मांगी, जिसके बाद पता चला कि कुमार एक अन्य व्यक्ति के साथ 22 जनवरी को उक्त विमान में सवार होकर देश से बाहर चले गए थे. मालूम हो कि कथित रूप से इस घोटाले में 850 करोड़ रुपये की निवेश धोखाधड़ी की गई है.