Enforcement Directorate News: प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन PFI के 5 सदस्य गिरफ्तार, एनआईए की जांच के बाद ED ने की कार्रवाई

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Enforcement Directorate News: ईडी (ED) ने देश में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन PFI के पांच सदस्यों को अरेस्‍ट कर लिया है. अरेस्‍ट करने के बाद उन पांचों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. उनके नाम ई.एम. अब्दुल रहमान, अनीस अहमद, अफसर पाशा और ए.एस.इस्माइल बताए जा रहे हैं. वे पहले एनआईए द्वारा पकड़े जाने के बाद न्यायिक हिरासत में थे. संवाददाता ने बताया कि पटियाला हाउस कोर्ट थोड़ी देर में ईडी के उक्त पांचों आरोपियों को हिरासत में लेने पर फैसला सुनाएगी.

बताया जा रहा है कि इन PFI के सदस्यों को पहले NIA ने अरेस्‍ट किया था और सभी पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे. एक अधिकारी के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. पीएफआई के पांच बड़े नेताओं को ईडी ने फिर से अरेस्‍ट किया है, जिन्हें पहले NIA ने अरेस्‍ट था. हालांकि, जब ईडी ने इन्हें पकड़ा तो ईडी ने 10 दिन की हिरासत मांगी.

ये पांचों न्यायिक हिरासत में थे
1. ए इस्माइल– पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के संस्थापक सदस्यों में से एक.
2. मोहम्मद शाकिफ– प्रदेश अध्यक्ष पीएफआई कर्नाटक.
3. अनीस अहमद– 2020 तक राष्ट्रीय सचिव पीएफआई.
4. अफसर पाशा– राष्ट्रीय सचिव पीएफआई जब इसे गैरकानूनी घोषित किया गया था.
5. ई.एमअब्दुल रहमान– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे और सिमी से भी जुड़े रहे.

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि ये पीएफआई प्रमुख पदाधिकारी हैं और इन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version