ED Action in Bihar: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. खबर है कि राज्य के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव को ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुभाष यादव अवैध बालू कारोबार से जुड़े हैं
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार 9 मार्च को कई स्थानों पर छापेमारी के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को पटना से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें आज अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार 9 मार्च को कई स्थानों पर छापेमारी के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को पटना से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2024
जानिए पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के करीबी माने जाने वाले सुभाष यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर 14 घंटे छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि सुभाष यादव के दानापुर आवास से 2 करोड़ कैश के अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
बताया जा रहा है कि सुभाष यादव बालू के अवैध कारोबार से जुड़े हैं. वह साल 2019 में राजद के टिकट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. उनके खिलाफ पटना में रेत के अवैध खनन को लेकर मामला भी दर्ज है. इससे पहले उनके आवास पर आयकर विभाग भी छापेमारी कर चुका है.
यह भी पढ़ें: Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के लिए खुशी का दिन, आज खाते में आएंगे पैसे