CM आवास पहुंची ED की टीमः अलग कमरे में हेमंत सोरेन से कर रही है पूछताछ

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

रांचीः जमीन घोटाला मामले में रांची में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंची है. अलग कमरे में मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.

बाहर झामुमो के कार्यकर्ता कर रहे हैं नारेबाजी
सत्ता पक्ष के विधायक व मंत्री सीएम के आवासीय परिसर में ही दूसरी तरफ अलग कमरे में बैठे हैं. सीएम आवास के बाहर झामुमो के कार्यकर्ता कांके रोड को जाम कर कार्रवाई का विरोध करते हुए ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री से मिले विधायक इरफान अंसारी, हुए भावुक
उधर, पूछताछ से पहले जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मिलकर भावुक हो गए. मुख्यमंत्री को गले लगकर बिलखने लगे. मुख्यमंत्री आवास के पास झामुमो के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं.

एसएसपी पैदल कर रहे हैं मार्च
इधर, सुरक्षा व्वस्था को कायम रखने के लिए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा क्यूआरटी के साथ सीएम आवास के सामने पैदल मार्च कर रहे हैं.

मंत्री जोबा मांझी, चम्पाइ सोरेन के अलावा सत्ता पक्ष के कई विधायक सीएम आवास में पहुंच चुके हैं. रांची पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी सीएम आवास के गेट के बाहर मौजूद हैं. दूसरी तरफ, सत्ता पक्ष के विधायक व मंत्री सीएम आवास पहुंच रहे हैं. महाधिवक्ता भी सीएम आवास पहुंच चुके हैं.

सीएम आवास के पास तैनात है पुलिस फोर्स
सुरक्षा के मद्देनजर सीएम आवास के पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. इसके साथ-साथ राजधानी रांची सहित राज्यभर में विधि-व्यवस्था खराब न हो, इसके लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से अलर्ट है. ईडी ऑफिस के आस-पास भी सुरक्षा के चौक-चौबंद इंतजाम किए गए है.

मालूम हो कि जांच एजेंसी के सात समन के बाद आठवें समन पर मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए तैयार हुए और उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए जगह व तिथि बताई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This