Elvish Yadav: एल्विश यादव को ED की नोटिस, पेश होने के लिए मांगी मोहलत

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सांपों का जहर बेचने के मामले में उस पर शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया था. हालांकि, उसने विदेश में होने की वजह से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है. सूत्रों के अनुसार, एल्विश को पेश होने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है. अब उसे 23 जुलाई को पेश होने को कहा गया है.

मालूम हो कि पूर्व सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स ने एल्विश यादव पर सांपों की तस्करी का आरोप लगाते हुए नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था. नोएडा पुलिस ने संस्था के पदाधिकारियों के साथ एल्विश यादव के एजेंट और कुछ सपेरों को सांपों का जहर खरीदने के बहाने बुलाकर अरेस्ट किया था. तत्पश्चात बीते अप्रैल माह में ईडी ने भी मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था.

यूट्यूबर एल्विश यादव पर आरोप लगा था कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ सांप का जहर और जिंदा सांप नोएडा व एनसीआर के फॉर्म हाउसों, नामचीन होटलों, क्लबों, रिसॉर्ट्स आदि में होने वाली रेव पार्टियों में उपलब्ध कराते हैं. एल्विश ने आरोपों को नकार दिया, लेकिन पुलिस की जांच में उनकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर उन्हें बीती 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

सोमवार को ईडी ने एल्विश के साथ उसके करीबी माने जाने वाले हरियाणा के गायक राहुल यादव फाजिलपुरिया को पूछताछ के लिए तलब किया था. फाजिलपुरिया ने ईडी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज करा दिया है. मालूम हो कि इससे पहले एल्विश के साथी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी पूछताछ की जा चुकी है.

Latest News

CM योगी ने गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली का किया उद्घाटन, कहा- यह पावन धरा दुनिया को करुणा और मैत्री का देती है संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 04 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गुरु गोरक्षनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version