Elvish Yadav News: बीते रविवार को बिगबॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश को रेव पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल को लेकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जहां पुलिस द्वारा पूछताछ में एल्विश यादव ने बड़ा खुलासा किया है.
सांप और सांपो का जहर मंगवाता था एल्विश
दरअसल, नोएडा पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था. एल्विश यादव ने पूछताछ में कबूला है कि वो गिरफ्तार आरोपियों राहुल समेत सभी से अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और जान पहचान थी. वह उनके संपर्क में था.
एल्विश यादव पर 29 NDPS एक्ट
जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर 29 NDPS एक्ट लगाया है. बताते चले कि ये एक्ट तब लगाया जाता है, जब कोई ड्रग्स से जुड़ी साजिश में शामिल हो, जैसे ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के मामले. इस एक्ट में आसानी से जमानत नहीं मिलती है.
एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
ज्ञात हो कि नोएडा पुलिस ने चार महीने पहले आयोजित रेव पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एल्विश यादव को रविवार को गिरफ्तार किया. जिसके बाद सूरजपुर के एक स्पेशल कोर्ट में पेश किया. फिलहाल एल्विश को ग्रेटर नोएडा स्थित कासना में पड़ने वाले लुक्सर जेल में रखा गया है. एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-