Elvish Yadav: एल्विश यादव की रेव पार्टी में इस्तेमाल हो रहा था करैत सांप का जहर! FSL रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elvish Yadav Rave Party Case: फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने सलमान खान के शो से हर किसी का दिल जीता था, लेकिन घर से बाहर आने के बाद वो लगातार अपने दुर्व्यवहार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. एल्विश की रेव पार्टी केस से जुड़े मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जो यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ा सकता है. खबरों के मुताबिक नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी के सैंपल जांच के लिए जयपुर की लैब में भेजा था. सैंपल की FSL रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि ये कोबरा करैत (Krait) प्रजाति के सांपों का जहर था.

एल्विश के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

बता दें कि यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 थाने में FIR दर्ज हुआ था. इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए ने यूट्यूबर समेत सपेरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. पुलिस ने मौके से बरामद सांपों के जहर को टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) लैब भेजा था. अब उसी सैंपल की रिपोर्ट आ गई है. इन खुलासों से एल्विश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उन्हें अब समन भेजा जाएगा. हालांकि इससे पहले भी एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने हर बार खराब तबीयत का बहाना बना दिया.

ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी के करीबियों के आवास पर ED की रेड

क्या है मामला?

दरअसल, साल 2023 के नवंबर महीने में नोएडा पुलिस ने Youtuber और बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज किया था. Youtuber पर ये आरोप था कि वो रेव पार्टी में Snake Bite ऑर्गनाइज करते थे. साथ ही वो सांपों का जहर भी बेचते हैं. इसके बाद नोएडा पुलिस ने सपेरों का भी बयान लिया था. उन सपेरों को वन विभाग की टीम और नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने मौके से क्या बरामद किया?

नोएडा पुलिस ने मौके से पांच कोबरा सांप, दो दोमुंहे सांप, 1 अजगर, 1 रैट स्नेक कुल 9 सांप और सपेरों के पास 20 ML सांप का जहर बरामद किए थे. सपेरों से पूछताछ हुई तो ये खुलासा हुआ कि एल्विश Rave Parties में इन सांपों की सप्लाई करते थे.

More Articles Like This

Exit mobile version