Noida पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार, 16 फरवरी को तड़के मुठभेड़ हो गई. पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया और उसे तुरंत अरेस्‍ट कर लिया गया. वहीं, कांबिंग के दौरान पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी अरेस्‍ट कर लिया गया. घटना आज सुबह सेक्टर-83 स्थित गंदे नाले के पास हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी.

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने कार तेज चलाकर भागने का प्रयास किया. शक होने पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों की कार एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन (NSEZ Metro Station) के पास गंदे नाले के किनारे बनी सुरक्षा दीवार से टकरा गई.

पुलिस पर झोंका फायर

इसके बाद बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान नियाजुल मलिक (23) के रूप में हुई है. नियाजुल थाना चंदौसी, जिला संभल का निवासी है.

वहीं, पुलिस ने कांबिंग के दौरान तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलमान (24), तौसीफ मलिक (20) और फैजान मलिक (20) के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 16 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल, चोरी में प्रयुक्त एक होंडा सिविक कार, एक कट्टा एमसी ट्रांसफार्मर प्लेट, चोरी में प्रयुक्त उपकरण (पेचकस, प्लास, पाना, चाबी), एक अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खाली कारतूस और एक-एक चाकू बरामद किया है.

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले एनएसईजेड क्षेत्र और गांव याकूबपुर के पास से ट्रांसफार्मर के उपकरण और ऑयल (तेल) चोरी किया था. वे चोरी का माल बेचने के लिए कार में सवार होकर जा रहे थे. इस संबंध में थाना फेज-2 में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. दोनों मुकदमे विद्युत अधिनियम की धारा 136 के तहत दर्ज हैं. इसके अलावा थाना फेज-3 में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया है.

–आईएएनएस

Latest News

USAID की ‘चुनाव फंडिंग’ मामले में विदेश मंत्रालय का बयान, कहा- बेहद परेशान करने वाली है बात

USAID Funding in India: भारत के विदेश मंत्रालय ने यूएसएआईडी की 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग मामले को लेकर...

More Articles Like This

Exit mobile version